
बाराबंकी। मोहम्मद नसीर पुत्र स्व0 दीन मोहम्मद निवासी लखपेड़ाबाग जनपद बाराबंकी की एक दुकान आवास विकास क्षेत्र में हिन्द स्कूल के सामने थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान मो0नसीर उपरोक्त की दुकान भी सड़क पर अतिक्रमण होने कारण नगरपालिका द्वारा हटा दी गयी थी जिससे मो0नसीर उपरोक्त को काफी नुकसान हुआ और उसके परिवार के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था।

आर्थिक तंगी के कारण मो0नसीर ने जान देने तक का प्रयास किया। लॉकडाउन के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह द्वारा मो0 अली हसन, मो0अलीम हसन, अब्दुल कबी के सहयोग से मो0नसीर व उसके परिवार के लिये राशन की व्यवस्था तथा आर्थिक मदद की गयी।

दुकान हटाये जाने के कारण मो0नसीर काफी परेशान था और उसके द्वारा जीविकोपार्जन के लिये एक दुकान के आवंटन हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर मो0नसीर को बड़ेल तिराहे के पास नगरपालिका द्वारा एक दुकान आवंटित की गयी।
आज मो0 नसीर ने अपनी दुकान का शुभारम्भ किया जिसका उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ेल चौकी इंचार्ज शशि सिंह एवम अन्य लोग भी मौजूद रहे एवम आसपास के लोगो में पुलिस के इस व्यवहार की चर्चा भी खूब रही।
बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!