
बाराबंकी। शासन के आदेश के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष तक गंभीर रोगों से ग्रस्त महिला एवं पुरुष को कोविड टीकाकरण कराने का अवसर प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जैसा कि वर्तमान में समस्त जनमानस को जिला पुरुष चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी में ब्लॉक स्तरीय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कोविड टीका लगाया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय हिंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज सफेदाबाद, मेयो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गदिया, आस्था हॉस्पिटल देवा रोड, शेरवुड हॉस्पिटल सफेदाबाद, आहूजा नर्सिंग होम देवा रोड, जैन नर्सिंग होम मुंशीगंज, श्री साईं हॉस्पिटल फतेहपुर, आकांक्षा नर्सिंग होम रामसनेहीघाट बाराबंकी में निर्धारित शुल्क रु0 250/- प्रति की दर से कोविड टीका लगाया जा रहा है।
उक्त के क्रम में उक्त उम्र के लोगों द्वारा वेबसाइट https:/selfregistration.cowin. gov.in पर लॉग इन कर अपना मोबाइल नंबर अंकित करते हुए ओटीपी के माध्यम से प्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी प्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
टीकाकरण करवाने के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पीपीओ की प्रति जिसमें जन्म तिथि अंकित हो एवं स्वयं के मोबाइल के साथ आना अनिवार्य है ताकि सुगमता पूर्वक सभी का कोविड टीकाकरण हो सकें।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह