बाराबंकी: हैदरगढ़ सिविल न्यायालय का कार्य हुआ शुरू! आशुतोष प्रशांत शुक्ला बने अपर सिविल जज

बाराबंकी : जनपद के हैदरगढ़ स्थित न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिविजन पर आशुतोष प्रशांत शुक्ला सिविल जज बनाए गए। जनपद बस्ती निवासी श्री शुक्ला ने अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। आशुतोष प्रशांत शुक्ला द्वारा पीसीएस जे की परीक्षा 2018 में प्रदेश में 17 वी रैंक प्राप्त कर हासिल की थी मूलतः जनपद बस्ती निवासी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा और इंटरमीडिएट की परीक्षा रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनऊ से प्राप्त की इसके बाद फ्लाइट की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देकर नेशनल लॉ कॉलेज में प्रवेश पाने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि विधि स्नातक की शिक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से प्राप्त की है और उच्च अंकों के साथ परीक्षा पास करके कॉलेज के टॉपर भी रह चुके है। अपनी पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी जीते और टॉपर रहे।

वर्ष 2018 में पीसीएस(जे) की परीक्षा में सत्रवी रैंक हासिल करके सिविल जज के रूप में श्री शुक्ला ने इसका श्रेय अपने पिता शंकर दत्त शुक्ला सेवानिवृत्त पीपीएस और माता जी को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी त्याग व तपस्या से ही वह आज यह मुकाम पाने के काबिल हुए है।

श्री शुक्ला के पिता सेवानिवृत्त पीपीएस अधिकारी अपनी सराहनीय सेवा के लिए प्रेसीडेंट मेडल से भी नवाजे जा चुके है। विदित हो कि लगभग 2 माह पूर्व मो. साजिद के जाने के बाद न्यायालय का कार्य ठप चल रहा था।

श्री शुक्ला ने हैदरगढ़ में पद भार ग्रहण करने के पश्चात बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया उनकी समस्याओं के निस्तारण लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोविड नियमो का पालन करते हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण व न्यायालय का नियमित रूप संचालन प्रारम्भ कर दिया है।

रिपोर्ट-मनोज मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *