
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हीरालाल पुत्र मोतीलाल निवासी डिहा मजरे वीर किठाई थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को बभनाभारी चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 243/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय