
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो स्तब्ध कर देने वाली है। कलयुगी पिता ने अपनी ही पुत्री का यौन शोषण करता रहा और उसकी पुत्री गर्भवती हो गयी।

मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के निवासी आपराधिक प्रवृत्ति का एक व्यक्ति अपनी 16 वर्ष की पुत्री का एक साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा और पुत्री पर लगातार दबाव बनाता रहा, पुत्री किसी से शिकायत न करे इस लिए कलयुगी पिता उसे डराता-धमकाता और जान से मार देने की धमकी देता था। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई। यह मामला तब सबके सामने आया जब किशोरी के भाई का शादी समारोह का आयोजन हुआ था। जिसमे रिश्तेदार घर आए हुए थे। काफी काम व मेहनत के कारण किशोरी के पेट में तेज दर्द होने लगी।
सीतापुर निवासी किशोरी की बुआ को उसने बताया और अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी। भाई की करतूत से क्षुब्ध किशोरी की बुआ उसे लेकर अपने साथ घर ले गई। जहां पूरा मामला समझने के बाद 29 सितंबर को फतेहपुर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया। मामले की जानकारी होने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
पुलिस की माने तो किशोरी जब शिकायत करने थाने पहुची थी तब उसकी हालत सही नही थी जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ किशोरी ने एक नवजात को जन्म दिया हालांकि बाद में नवजात की मृत्यु भी हो गयी।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवगत कराया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और आरोपी पर पहले से कई मामलों में मुकदमे दर्ज है वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही गयी है।
जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!