
◆ मामले से जुड़े 8 लोगो की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी!
◆25हजार के इनामी तीन अभियुक्त गिरफ्तार
◆अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी का भी प्रयास जारी।
बाराबंकी: मुख्तार अंसारी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण में 25-25 हजार रूपये के 03 इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 369/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी/177/506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया जिसके क्रम इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 25-25 हजार रूपये के 03 इनामिया अभियुक्त फिरोज कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला जफरपुर, युसुफपुर थाना मोहम्मदपुर जनपद गाजीपुर,शाहिद पुत्र कुर्बान निवासी मंगल बाजार, युसुफपुर थाना मोहम्मदपुर जनपद गाजीपुर, हाल पता- सैदपुर बाजार मोहल्ला रोजा थाना मोहम्मदपुर जनपद गाजीपुर, सुरेन्द्र शर्मा पुत्र इन्द्राशन शर्मा निवासी 57 दर्जी मोहल्ला युसुफपुर थाना मोहम्मदपुर जनपद गाजीपुर को नया बस स्टाप थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण अल्का राय,शेषनाथ, राजनाथ यादव, आनन्द यादव, मो0 शोएब मुजाहिद,सलीम,अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं न्यायालय से वारण्ट बी का आदेश प्राप्त कर अभियुक्त मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पूछताछ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस चलाते थे और उनके अन्य साथी उसी एम्बुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे । आजमगढ़, लखनऊ और जहां कहीं भी एम्बुलेंस को लेकर जाना होता था वहां लेकर जाते थे। एम्बुलेंस को रोपड़ भी यही लोग ही लेकर गये थे जब पुलिस की कार्यवाही ज्यादा बढ़ गयी तो एम्बुलेंस को वहीं छोड़कर भाग गये थे।
पुलिस टीम द्वारा शेष अन्य इनामियां अभियुक्तों जफर उर्फ चन्दा पुत्र नजर निवासी सदर रोड मोहम्मदाबाद थाना मोहम्मदपुर जनपद गाजीपुर, अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारूख खां निवासी महरूपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
रिपोर्ट ब्यूरो बाराबंकी