मुजफ्फरनगर: खेत में पानी चलाने गए किसान की गर्दन काट कर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी।

मुज़फ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हुजुरनगर नगर निवासी खुशनूद देर रात अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी, सुबह जब खुशनूद अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद खुशनूद का सिर कटा शव उसी के खेत के दूसरे छोर पर मिला, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद परीक्षण हेतु मोर्चरी भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वही घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा इमरान ने बताया कि खुशनूद मेरा भतीजा है, ओर वह शाम के समय खेत मे पानी देखने गया था,लेकिन वहां से लौटकर नही आया, इसकी पत्नी अपने घर गयी हुई थी।

खुशनूद सुबह 4 बजे तक घर वापस नही आया तो हम यह सोचने लगे कि वह अपने कमरे में आकर सो गया होगा, लेकिन यह अपने घर नही आया, इसके पश्चात इसकी माँ ने इसे उसके कमरे में देखा तो वह वहां भी नही मिला।

उसके बाद हम लोगो ने इसकी छानबीन शुरू की ओर जब हम जंगल मे गए तो देखा कि खेत के किनारे रास्ते मे यह पड़ा हुआ था। इसकी किसी से भी कोई रंजिश नही थी, यह बहुत ही सीधा लड़का था।

घटना के संबंध में सीओ बुढाना विनय गौतम ने बताया कि थाना शाहपुर क्षेत्र के हुजुरनगर गांव के एक 32 वर्षीय युवक खुशनूद का शव उसी के खेत मे एक किनारे पर पड़ा हुआ मिला है।

मृतक युवक का गला रेता हुआ है। घटनास्थल पर पहुँची हमारी टीम जांच कर रही है। मौके पर फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्युवायड मौजद है जो जांच कर रही है। अभी मृतक के पिता की तरफ से हत्या की कोई भी तहरीर नही दी गयी है।

तहरीर के आधार पर घटना का शीघ्र अनावरण कर दिया जाएगा। हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *