मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमसपुर गाँव में बीती 31 अक्टूबर को सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षो में संघर्ष हो गया था। संघर्ष में दोनो तऱफ से जमकर लाठीडंडे चले थे। जिसमे दोनो ही पक्षो के कई लोगो को गंभीर चोट भी आई थी।घटना के समय मारपिटाई की ये घटना एक मकान में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई थी।

दरअसल मंगलवार को एक पक्ष के कुछ लोग cctv फुटेज के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचे थे।जहाँ उन्होंने आलाधिकारियों से मामले में उचित कार्यवाही की माँग की है। इस मामले में जहाँ एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कुछ दिन पूर्व की है ,जहाँ दो पक्षो में सड़क को लेकर मारपीट हो गई थी।

जिसमे कुछ लोगो को चोट भी आई थी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों का मैडिकल कराकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी थी। वही इस मामले में पिडीत शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 31तारीख़ को गाँव के कुछ लोग ललित,भूषण और सतबीर ने सड़क को लेकर हमारे साथ मारपीट की थी। जिसमे हमारे कई लोगो को चोटें आई है।पुलिस में शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।