
लखनऊ। मैक्वेल हॉस्पिटल समेत तीन के खिलाफ अवैध वसूली व मनमानी करने का मुकदमा दर्ज, प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब द्वारा को चेतावनी दिए जाने के बाद बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मनमानी वसूली कर रहे थे।
आपको बता दे कोरोना मरीजों से मनमानी वसूली करने वाले मैक्वेल, देवीना तथा जेपी अस्पताल के प्रबंधक, निदेशक व संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब ने 12 मई को इन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जिस निरीक्षण में कई खामियां निकल कर सामने आई थी।
प्रभारी अधिकारी लखनऊ रोशन जैकब ने जांच के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब व जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत सभी सड़कों पर निकलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं,जिसके तहत प्रभारी अधिकारी ने तीनों अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद सीएमओ कार्यालय से लापरवाही की गई।

इस पर सोमवार को रोशन जैकब सीएमओ को चेतावनी दी थी आपको बता दें कि रोशन जैकब की सख्ती के पश्चात तीनों अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी भी अब नियुक्त किए जाएंगे। तीनों अस्पतालों में अब जांच होगी।
आपको बता दें कि मैक्वेल अस्पताल पर कोरोना मरीजों से अधिक वसूली का आरोप था। आपको बता दें कि मनमानी वसूली सहित कई शिकायतें प्राप्त हुई थी।
प्रभारी अधिकारी की सीएमओ को चेतावनी देने के पश्चात मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच में सामने आया था कि मैक्वेल तथा जेपी अस्पतालों में कोविड मरीजों से आवश्यकता से अधिक रकम वसूली जा रही थी, जिसके तहत मैक्वेल, देवीना तथा जेपी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी