

आदित्य कुमार-
माती(बाराबंकी) देवा कोतवाली के माती पुल स्थित शारदा नहर के किनारे एक युवक की हत्या करके माती इलाके किसानपथ जरूवा पुल के पास शव को नहर के पास पाया गया है जिसकी पहचान लखनऊ जिले के जानकीपुरम थाना के खलीलाबाद नेवादा थाना जानकीपुरम के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे माती चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया है।
देवा कोतवाली के माती चौकी अन्तर्गत जरूवा किसानपथ शारदा नहर मे गुरुवार दोपहर एक युवक का शव शारदा नहर के किनारे मिला। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना माती पुलिस को दी जानकारी पाकर पहुंचे माती चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुचे। जिसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को दी।

पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक मृतक नीतीश कुमार उर्फ गोलू 24 वर्ष 8 मार्च को लखनऊ के विकास नगर से लापता हुए थे इसकी सूचना परिवार वालों ने विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था लापता होने के बाद नितीश कुमार उर्फ गोलू का शव देवा कोतवाली के माती क्षेत्र के जरुआ पुल के पास नहर में पाया गया मृतक के बड़े भाई विपिन लोधी व उनके पिता रमेश चंद्र ने बताया कि मेरे बेटे की गला दबाकर हत्या करके नहर में फेंक दिया गया है मृतक के बड़े भाई विपिन ने बताया की 8 मार्च को मारुति वैन लेकर देवा के लिए विनोद यादव बबलू यादव अर्जुन रावत यह तीनों लोग बुलाकर ले गए थे जिसके बाद माती किसानपथ के पास शराब पिलाई फिर आपस मे विवाद के चलतेनीतीश कुमार उर्फ गोलू का गला दबाकर हत्या कर दी। पीड़ित पिता ने विकास नगर थाने में तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे विकासनगर एसएचओ धीरज कुमार शुक्ला ने बताया की पूछताछ पर आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की नितिश कुमार उर्फ गोलू24 हत्या करके माती इलाके के जरूवापुल के शारदा नहर मे फेका था जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी लेकिन आज गुरुवार दोपहर शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में मिली।