लखनऊ: शराब के ठेके पर नशे में हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर की हत्या।

लखनऊ – काकोरी के नरोरा गांव के पास शराब के ठेके पर नशे में हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या।
आपको बता दें काकोरी के शराब के ठेके पर साथियों संग बैठे एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली युवक के सीने पर लगी।
घायल युवक को इलाज हेतु उसके दो साथी अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।


काकोरी में इस इस घटना में शामिल आरोपियों का पता नहीं चल सका है। डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया कि भोंडा निवासी 24 वर्षीय अजीत राजपूत पुत्र गंगासागर एक कोरियर कंपनी में काम करता था।
बताया जाता है कि वह रात करीब 10:30 बजे नरौरा गांव के पास शराब के ठेके पर दो साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था।
वहां कुछ लोगों का उससे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान ठेके पर साथियों के संग बैठे अजीत के सीने पर गोली लगी और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया।


अचानक ठेके पर गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। अजीत को उसके साथी अनुराग और अटल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ठेके पर फायरिंग की सूचना पर काकोरी पुलिस व अन्य अधिकारी भी पहुंच गये।
पुलिस ने फायरिंग करने वालों के बारे में पता लगाने का प्रयत्न किया। परंतु कोई व्यक्ति कुछ बता नहीं सका। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *