

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा
कनिका के अपार्टमेंट के 1 किलोमीटर के दायरे में सभी की होगी जांच,मिलने वालों को ढूंढ रही पुलिस,लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से फैला कोरोना,गरीबों नहीं हाई-फाई लोगों की वजह से देश में फैल रहा कोरोना वायरस!

फिल्मी दुनिया की चर्चित गायिका कनिका कपूर की लापरवाही के चलते लखनऊ में कई लोगों को कोरोना संक्रमण की आशंका हैं।
दरअसल कनिका कपूर बीते 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थी और उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों को चकमा देकर खुद को कोरोना आइसोलेशन से दूर रखा इसके अलावा वह लखनऊ शहर में घूमती रहीं कई पार्टीज में शामिल हुई ताज होटल में भी एक पार्टी में वह शामिल हुई जिसमें लखनऊ के कई वीआईपी कई नेता शामिल थे।

बताया जा रहा है कि उस कार्यक्रम में कई वीआईपी शामिल थे, सूचना के फैलते ही हड़कंप मच गया है फिलहाल सरकार यह पता लगा रही है कि कौन-कौन लोग संक्रमित गायिका कनिका कपूर के संपर्क में थे, उन सभी लोगों का पता करके उनकी जांच करने की कोशिश में लखनऊ का स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों की जांच करके लक्षणों के आधार पर उन्हें आइसोलेशन में रखेगा कनिका कपूर का मामला खुलने के बाद स्वास्थ विभाग ने उन्हें उनके अपार्टमेंट से इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस के जरिए sgpgi पहुंचा दिया है फिलहाल कनिका कपूर की लापरवाही के चलते लखनऊ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है इस समय 4 लोग लखनऊ में कोरोना वायरस से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है।
लखनऊ के सीएमओ ने फिलहाल गायिका कनिका कपूर के घर के चारों तरफ 1 किलोमीटर के दायरे में अधिकांश लोगों की जांच शुरू करवा दी है और इलाके को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा हैl अधिकारियों ने गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोगों की तलाश शुरू कर दी है फ़िलहाल 20 लोगों का नाम पता मिल गया है और उनकी मेडिकल जांच की जा रही है।
विदेश से आने के बावजूद लापरवाही बरत कर लोगों को संक्रमण फैलाने के आरोप में डीएम लखनऊ ने कनिका कपूर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं