
सीतापुर- पंचायत चुनाव के दौरान जिला प्रशासन के सामने गांव में बिकने वाली कच्ची शराब बड़ी चुनौती है। आबकारी अधिकारी ने बताया 60 टीमें कर रही है छापेमारी।

सीतापुर जिले के अंदर जिस तरीके से पंचायत चुनाव करीब में आ रहे हैं तो वहीं गांव में जो कच्ची शराब बन रही है, यह बड़ी चुनौती के तौर पर प्रशासन के सामने उभर कर आ रही है।

आपको बता दें कि इस पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की ओर से आबकारी अधिकारी सुनील दुबे से मिलकर के 60 टीमें बनाई गई हैं।

आपको बता दें कि पुलिस भी टीमों में शामिल है और यह सभी लोग अपने-अपने अंचलों में जाकर छापेमारी कर रहे हैं तो वहीं जो लोग शराब बनाते पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में आबकारी अधिकारी सुनील दुबे ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि महिलाओं को स्वावलंबी होना चाहिए। इस धंधे से दूर रहना चाहिए।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी