
सीतापुर – पटना गांव में भटक कर आबादी में पहुंचे बारहसिंघा को कुत्तों ने किया घायल, ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर डॉक्टर से कराया इलाज।
घायल बारहसिंघा को वन विभाग को सौंपा गया। बिसवां के पटना गांव निवासी खुशीराम खेतों में काम कर रहे थे, तभी वहां कुत्तों के झुंड से घिरे एक बारासिंघा को देखा।
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उसे कुत्तों से बचाया और गांव में जाकर डॉक्टर से घायल बारहसिंघा का इलाज कराया तथा उपचार के पश्चात उसे सूचना देकर वन विभाग को सौंप दिया।
पटना गांव निवासी ग्रामीण श्रीपाल, रामू आदि ने मिलकर कुत्तों से बारहसिंघा की जान बचाई।
उसका गांव के डॉक्टर से उपचार कराया। जिसके बाद बिसवां रेंज के वन विभाग कर्मियों को सूचना देकर घायल बारहसिंघा को उन्हें सौंप दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारहसिंघा काफी घायल था। वह खेतों में लगे तारों तथा कुत्तों से नोचने के कारण घायल हुआ था।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी