सीतापुर: पहुचे नगर विकास मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत।

सीतापुर – जिला पंचायत गेस्ट हाउस में नगर विकास मंत्री का स्वागत समारोह हुआ संपन्न, नगर पालिका अध्यक्षा एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्वागत।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में प्रदेश के नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता का महमूदाबाद आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह किया गया।

जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्षा ममता सोनी व अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरीश गुप्ता के द्वारा नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात आए हुए समस्त विशिष्ट अतिथियों व अतिथियों का बैच लगाकर, माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।


वही नगर से आए हुए व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता को माला पहनाकर सभी ने स्वागत व अभिनंदन किया। तत्पश्चात महमूदाबाद के नगर की विकास के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरीश गुप्ता के द्वारा नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता जी को एक मांग पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने 6 मांगे की है।

जिसको लेकर नगर विकास मंत्री ने बताया है कि महमूदाबाद में काफी विकास कार्य छूटे पड़े हैं। जिनको लेकर महमूदाबाद के विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए अपने स्तर से हरसंभव मदद महमूदाबाद नगर पालिका को दी जाएगी।
वही इस कार्यक्रम में महमूदाबाद नगर क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व पत्रकारगण सभी को नगर विकास मंत्री के द्वारा माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *