
सीतापुर – बिसवाँ कस्बे के मोहल्ला झज्जर में मशहूर श्रमिक नेता व लोकतंत्र सेनानी गया प्रसाद भूषण का बीमारी के चलते हुआ निधन, तहसीलदार ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी अंतिम विदाई।
मशहूर श्रमिक नेता लोकतंत्र सेनानी गया प्रसाद भूषण का बीमारी के चलते आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र चंदन पांडे ने मोहल्ला झज्जर में किया।
स्वर्गीय भूषण अपने पीछे अपनी पत्नी गीता पांडे सहित 3 पुत्र व पांच पुत्रिया छोड़ गए। समाजवादी विचारों के 70 वर्षीय स्वर्गीय भूषण हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद, उत्तर प्रदेश के हिन्द मजदूर सभा के उपाध्यक्ष थे तथाचीनी मिल मजदूरों की यूनियन के प्रांतीय नेता भी थे।

जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे आपातकाल के विरोध के चलते जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। इन दिनों में सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय थे। कोरोना के पहले फेस में जरूरतमंदों को अनाज व सामान भी वितरित किया।
उनके अंतिम संस्कार पर तहसीलदार व पुलिस स्टाफ नें सम्मानस्वरूप पुष्पांजलि अर्पित की। लोकतंत्र सेनानी विष्णु कुमार व अन्य समाजसेवियों ने नम आंखों से विदाई भी दी।
इनके निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने तथा श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक अजीत कुमार मेहरोत्रा, भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी पदम कांत शर्मा, एडवोकेट प्रयाग नारायण मिश्रा, राकेश तिवारी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी