अखिलेश का संदेश लेकर जैदपुर विधानसभा में गौरव रावत ने शुरू किया चुनावी अभियान The Indian opinion

बाराबंकी जैदपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने टाउन एरिया सतरिख मे भ्रमण कर में अपने लिए वोट मांगे।भ्रमण के दौरान सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने कहा है कि जनता बीजेपी सहित अन्य पार्टियों से ऊबकर सपा को विकल्प के रूप में देख रही है,उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगने आए है। श्री रावत ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार से जनता परेशान है।आप लोग समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के हाथो को मजबूत करे जिससे कि भय,भूख,भ्रष्टाचार,लूट खसोट से लोगो को मुक्ति मिल सके।

सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने इससे पहले जहांगीराबाद ,हरख सहित दर्जन भर गांवों का व्यापक जन सम्पर्क किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद राम सागर रावत, सतरिख चेयरमैन रेहान कामिल ,पूर्व चेयरमैन राम नरेश वर्मा ,वाइस चेयरमैन श्याम प्रकाश त्रिवेदी , कलीमुद्दीन उस्मानी ,मौलाना असलम ,सरताज चौधरी , मो वासिक, डॉ फरीद,मो सूफियान,गुड्डू हसन,नोमान मलिक,अभिलाष यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -आदित्य कुमार