बाराबंकी पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार
*थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद चाकू के साथ दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्र यादव जहांगीराबाद के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.01.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर मुनीमाबाद तिराहा से अभियुक्तगण 01.जौहर अली उर्फ संजीव पुत्र गूंगा निवासी भण्डेरी,काँट जनपद शाहजहाँपुर 02. आमीन खान पुत्र जामिद निवासी भण्डेरी,काँट जनपद शाहजहाँपुर को समय 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 02-03/20 धारा 3/25 तथा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
01.जौहर अली उर्फ संजीव पुत्र गूंगा निवासी भण्डेरी,काँट जनपद शाहजहाँपुर।
02. आमीन खान पुत्र जामिद निवासी भण्डेरी,काँट जनपद शाहजहाँपुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
आज दिनांक 02.01.2020 को समय 12.50 बजे मुनीमाबाद तिराहा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 344/18 धारा 147/148/149/307/302/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर।
*बरामदगी:-*
1. 01 अदद तमन्चा 12 बोर
2. 01 अदद कारतूस 12 बोर
03. 01 अदद चाकू
*पुलिस टीम:-*
1. थाना प्रभारी जहांगीराबाद श्री दिनेश यादव जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री नवरंग सोनकर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
3. का0 शैलेन्द्र यादव , का0 गनेश बाबू थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।