इटावा पुलिस की हिरासत से देर रात विनयपाल नाम का अपराधी संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बदमाश को 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया हैl अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही यह सूचना मिली कि वांछित आरोपी कोतवाली से फरार हो गया वैसे ही तत्काल रुप से दो टीमों को गठित किया गया इन टीमों ने ताबड़तोड़ वांछित आरोपी की तलाश शुरू कर दी
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी विनय पाल अपने एक अन्य साथी अपराधी पिंटू यादव के घर में छुपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया जबकि जिस व्यक्ति ने वांछित अपराधी को शरण दी थी उसे भी गिरफ्तार किया गया शरण देने वाले आरोपी पर भी लूट डकैती चोरी जैसे मामले दर्ज हैं वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा गया।

वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि लापरवाही को लेकर 4 पुलिसकर्मियों के ऊपर जांच कराई जाएगी दोषी होने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी के साथ रवि कुमार