बच्चों में खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से, इटावा पुलिस द्वारा एक दिवसीय पुलिस मॉडर्न स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन इटावा पुलिस लाइन में किया गया।
शुक्रवार की परेड के उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि मानव जीवन में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और खेल गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों का शारीरिक व मानिसक विकास होता है।
इस खेल प्रतियोगिता में कुल 03 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग फुट बॉल, बालिका वर्ग हॉकी तथा बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, क्षेत्राधिकारी भरथना, प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल के अध्यापक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण सहित पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इटावा से रवि कुमार की रिपोर्ट …।