*लखनऊ -यूपी में 11 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव कल
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 सीटों पर होगा मतदान
11 सीटों पर 41.08 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
11 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
11 जिलों में मतदान के लिए 4529 मतदेय स्थल बनाए गए
11 जिलों में मतदान के लिए 2307 मतदान केन्द्र बनाए गए
11 सीटों के लिए 11 सामान्य प्रेक्षक,11 व्यय प्रेक्षक तैनात
337 सेक्टर मजिस्ट्रेट,6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए
471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट,520 माइको ऑब्जर्वर तैनात किए गए
11 सीटों के उपचुनाव के लिए 21584 मतदानकर्मी लगाए गए
मतदान के लिए 5435 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट लगाई गई
मतदान के लिए 5435 बैलट यूनिट,5888 वीपी पैट तैयार किए गए
चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई
11 सीटों के 429 क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी ।