उत्तर प्रदेश – सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव देखे पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और बसपा 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के लिए तीन सीटें मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा छोड़ दी गई हैं। जबकि कांग्रेस के लिए पहले ही बसपा सपा गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी सीट पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। इस लिस्ट में इन दोनों सीटों का जिक्र नहीं है। 

सपा- गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर, आजमगढ़, वाराणसी, गाजियाबाद, हाथरस, पीलीभीत, मैनपुरी, खीरी, कन्नौज, बांदा, फूलपुर, इलाहाबाद, कैराना मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ और झांसी में चुनाव लड़ेंगी। 

बसपा– प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, अकबरपुर, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।