*एसपी/ डीआईजी वीपी श्रीवास्तव ने शहर कोतवाल समेत कई इंस्पेक्टर्स के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव ..धनंजय सिंह बने बाराबंकी के शहर कोतवाल.. देखिए पूरी खबर” द इंडियन ओपिनियन” पर आदित्य यादव की रिपोर्ट.*


*बाराबंकी*

*धनंजय सिंह बने नगर कोतवाली के नए कोतवाल*

*बाराबंकी। नगर कोतवाल सहित कई एसएचओ व एसआई के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव*

*जनमेजय सचान बने पुलिस लाइन के प्रभारी निरीक्षक*

*वहीं*
*धनन्जय सिंह प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद को प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली बनाया गया,*

*वहीं सोशल मीडिया सेल में तैनात निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय को दरियाबाद की कमान सौंपी*

*गई वहीं क्राइम नगर कोतवाली देख रहें सुमित कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक सतरिख बनाया गया*

*सतरिख में तैनात थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को क्राइम ब्रांच की कमान सौंपी गयी।*