कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद और बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा आज सुबह गोरखपुर के गोरक्ष पीठ पहुंचे।
गोरखनाथ धाम में गोविंदा ने दर्शन पूजन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्मों के निर्माण और विकास को लेकर चर्चा की उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी उन्होंने अपने सुझाव दिए
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंभीर मुद्दों पर उनकी वार्ता हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें कुंभ 2019 को लेकर एक पुस्तक भी भेंट की कांग्रेस के सांसद रहे गोविंदा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं
फिल्मों में अपनी एक्टिंग खासतौर पर कॉमेडी के चलते गोविंदा काफी लोकप्रिय माने जाते हैं उत्तर भारतीयों में भी उनकी अच्छी पैठ है।
भगवा ब्रांड के बड़े नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट – गोरखपुर, मनोज कुमार