उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने नमामि गंगे गंगा वृक्षारोपण सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क में वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का समापन किया।
प्रयागराज। कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दृढ़ संकल्प था कि प्रदेश में 22 करोड़ वृक्ष लगाकर प्रदेश अध्यक्ष दुनिया में फैल रहे पर्यावरण की समस्या को दूर किया जाए।
ग्लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्या आज दुनिया में एक भयावह रूप लेती जा रही है जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 22 करोड़ वृक्ष लगाने का दृढ़ संकल्प लिया था।
जिसके तहत इलाहाबाद में 58 लाख वृक्ष लगने थे जोकि प्रयागराज में स्थित बत्तीस नर्सरी के माध्यम से ब्लॉक स्तर जिला स्तर पर लगाई जा रही है। मंत्री जी ने सभी से अनुरोध किया कि एक व्यक्ति एक वृक्ष लगा कर पर्यावरण की समस्या के सम्माधन में अपनी अहम भूमिका निभाये।
रिपोर्ट – मो.अफज़ाल, प्रयागराज