नई दिल्ली । जिन संभावनाओं को जताया जा रहा था आखिरकार वह सच साबित हुई । क्रिकेटर गौतम गंभीर आखिरकार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली में शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। भाजपा का कमल थामने वाले गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में आकर अपने देश के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं। वहीं केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा पिछले कुछ समय से लगातार अपना विस्तार कर रही है। इस कड़ी में आज गौतम गंभीर हमारे साथ हैं। इन्होंने क्रिकेट में देश का बहुत नाम कमाया है।
Former Cricketer joins in presence of Union ministers and
— BJP LIVE (@BJPLive)
Former Cricketer joins in presence of Union ministers and
बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए काफी समय से दिल्ली में क्रिकेटर गौतम गंभीर और विरेंद्र सहवाग के भाजपा में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। पिछले दिनों वीरेंद्र सहवाग ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया था कि वह राजनीति में कदम रखने नहीं जा रहे हैं। वहीं गौतम गंभीर के हाल के बयानों को देखकर संभावना जताई जा रही थी कि वह जल्द ही भाजपा का कमल थाम सकते हैं। इतना ही नहीं ये भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि गौतम गंभीर को दिल्ली में लोकसभा सीटों के लिए मैदान में उतारा जा सकता है।
I am joining after getting influenced by PM ‘s vision. I am honoured to get the opportunity to join this platform: Former Cricketer
— BJP LIVE (@BJPLive)
I am joining after getting influenced by PM ‘s vision. I am honoured to get the opportunity to join this platform: Former Cricketer
विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद होली के दिन भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसमें दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह दिल्ली के लोकसभा चुनावों में सियासी मैदान में उतर सकते हैं।