गोरखपुर फैमिली कोर्ट द्वारा 17 दंपतियों का विवाद सुलझा कर,फिर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिला कर, की गयी बिदाई।
गोरखपुर में न्यायलय में पारिवारिक मामले की संख्या लगातार बढ़ रही है,ज्यादातर मामले पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण अलगाव के मामले न्यायलय में चल रहे है, और परिवार में बिखराव की स्थिति आ रही है, इसी बिखराव को रोकने के राष्ट्रीय लोक अदालत में फैमिली कोर्ट द्वारा 17 जोड़ों को आपसी विवाद सुलझाकर मिलन कराया गया और उनके सुखी जीवन की कामना की।
वही पति पत्नी के बीच हुए विवाद का निपटारा करा कर 17 जोड़ो के एक साथ मिलाकर जनपद न्यायाधीश गोविंद बल्लभ शर्मा द्वारा विदाई किया गया। जिससे वे अपना आगे का जीवन सुख से जी सके।
रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर