प्रयागराज : केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों से 20 कैदी नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किए गए।
हालांकि इस बारे में जेल अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर के 20 कैदियों को नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया बताया जा रहा है कि उन्हें हवाई जहाज से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
उसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से नैनी सेंट्रल जेल पहुंचाया गया इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस बारे में जेल अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया सूत्रों के अनुसार इन बंदियों को जेल की कड़ी सुरक्षा के सेल में रखा गया है इससे पहले भी प्रदेश की विभिन्न जेलों में जम्मू कश्मीर से कैदियों को शिफ्ट किया गया है।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा