जम्मू में बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सूत्रों की माने तो यह ग्रेनेड अटैक माना जा रहा है।
जम्मू बस स्टैंड पर हुए इस धमाके में 20 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही दर्जनों बसों के शीशे टूट गए हैं।
बस स्टैंड पर 28 दिसम्बर को भी आधी रात के बाद ग्रेनेड से हमला हुआ था। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई थी। जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया था।