हम हिन्दुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में जो नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबी बढाई है. जिन लोगों को बेरोजगार किया है. हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह रोजगार देने का काम कर रहे हैं. लेकिन बाकी हिन्दुस्तान में अगर आप युवाओं से पूछेंगे कि क्या करते हो तो जवाब आएगा कि कुछ नहीं करते हैं. पिछले पांच साल में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये 15 बिजनेसमैन का माफ किया गया है. वहीं, किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मदद करने की बात करती है, अच्छा दाम देने की बात करती है लेकिन ऐसा किया नहीं गया. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों का कर्जा माफ किया गया.

Rahul Gandhi while addressing a public meeting in Moga, Punjab: Hindustan main jo Narendra Modi ji ne garibi badhai hai, jin logon ko berozgaar kiya hai, hum Hindustan se garibi ko mita denge. pic.twitter.com/Pk7rE08k5g

— ANI (@ANI) March 7, 2019