जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचन्द्र गोस्वामी की अपील पर जनपद प्रयागराज के कर्मचारियों के द्वारा पुलवामा मे शहीद हुये जवानों के लिए धनऱाशि जुटायी गयी।
जिसे आज पुलवामा में शहीद हुये जवान की पत्नी संजू देवी को चेक के रूप 38 लाख 1 हजार प्रदान किये गये।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज श्री अरविन्द सिंह तथा मुख्य कोषाधिकारी श्री राकेश सिंह उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने जनपद कर्मचारियों के द्वारा उनकी अपील पुलवामा के शहीदों के जुटायी गयी धनराशि के लिए सरहाना की तथा धन्यवाद भी दिया। उन्होंने चेक लेने आये शहीद के परिवार वालों से उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा।
रिपोर्ट – मो. अफज़ाल, प्रयागराज