शाहाबाद। जिलाधिकारी की प्रेरणा से आज दूसरे दिन समन्वय स्थपित करने हेतु निजी स्कूल ए०बी०सिंह इंटर कालेज आगमपुर का शिविर भ्रमण पर प्रा०पा०कुरसेली पहुचा ।ए०बी०सिंह इंटर कालेज से कुरसेली जाते समय स्काउट/गाइड जागरुकता के नारे लगाते हुए स्कूल के प्रांगण मे पहुच कर जू०कछेलिया के बच्चों ने नाटक ,कुरसेली व आगमपुर की बुलबुल व गाईड ने देशगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। परेली के बच्चों ने शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु आधारकार्ड,राशनकार्डतथा बैंक मे खाता खोलने की जानकारी देने के लिए कांउटर लगाऐं।इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता गोविन्द प्रधान ने शासन की मंशानुसार स्कूल में काउंटर लगाकर योजनाओं के प्रचार की ,सराहना की तथा इस प्रकार के आयोजन से ग्राम वासियों को सही जानकरी मिल सकेगीे।तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटर कालेज के प्रबंधक ए०बी०सिंह ने की।प्रधानाध्यापक अनुराग अवस्थी ने कहा।शासन ने निजी स्कूलो की तरह अग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले और इन स्कूलो में प्रति कक्षा एक अध्यापक तथा प्रति स्कूल एक प्रधानाध्यापक नियुक्त किया। उन स्कूलो में शिक्षण कार्य उत्तम चल रहा है। यदि शासन अन्य स्कूलो में शिक्षको के पद भर दे तो निश्चित पढ़ाई में सुधार होगा।शासन को पता है कि एक या दो शिक्षको से अन्य कार्यो की अधिकता के कारण अधिक कक्षाऐं होने पर पढ़ाई संभव नही।जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में समन्वय स्थापित करने हेतु दिनांक 13 दिसंबर 2018 को तीन दिवसीय प्रवेश एवम प्रथम सोपान का प्रगतिशील प्रशिक्षण के दूसरे दिन परिषद के बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा गांठ बंधन, सेवा,ध्वज शिष्टाचार आदि का प्रशिक्षण दिया गया।इसके बाद सभी बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर कुरसेली के मतदाताओं को जागरूक किया रैली का समापन प्राथमिक विद्यालय कुरसेली में हुआ जहां विद्यालय भ्रमण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।साथ ही शासन की मंशानुसार पैरेंट काउंटर खोल कर ग्रामवासियों को जन धन योजना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों ने अवगत कराया।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गोविंद पाठक जी तथा विशिष्ट अथिति एबी सिंह जी रहे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर पुष्पेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।कुरसेली प्रधानाध्यापक अनुराग अवस्थी जी ने सभी अथितियों का आभार प्रकट किया।आज के भोजन की समस्त व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय कुरसेली द्वारा की गई।आज के कार्यक्रम में एन पी आर सी शिवसागर जी,श्यामा कुमार जी,स्काउट मास्टर नीरज जोशी,संदीप कुमार ,गाइड कैप्टन नम्रता,प्रशिक्षक विकास मिश्र,शैलेश कुमार,खुसनुर बानो,एबी सिंह कॉलेज के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार कनॉजिया जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।