कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों की सिल्ट सफाई, राजकीय नलकूपों की स्थिति, कृषि इनपुट की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की प्रगति, पारदर्शी किसान योजना के अन्तर्गत कृषकों के आनलाइन पंजीकरण की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, केसीसी, फसल बीमा योजना, फसल ऋणमोचन, समस्त भूमि संरक्षण के कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड, बाढ़ से बचाव, भूमि संरक्षण सम्बन्धी समस्त योजना, गन्ना विभाग, एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य विभाग की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने राजकीय नलकूपों एवं नहरों में पानी आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि माइनरों की सफाई न होने के कारण 41 टेलों तक पानी नहीं पहुॅचा है। जिलाधिकारी ने कहा कि बची हुई माइनरों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने केसीसी अन्तर्गत मत्स्य पालन की संख्या कम होने पर आपत्ति जताई तथा निर्देश दिया कि गम्भीरतापूर्वक इस पर कार्य किया जाये।
बैठक में उपजिलाधिकारी रामनगर, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा