नागरिकता कानून 2019 को लेकर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसकी आग उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है। इसको देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टाल दी है। परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द से जल्द किया जाएगा । इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं । परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।