CAA/NRC के मुद्दे को लेकर सीएम सिटी गोरखपुर में भी जमकर हुआ है बवाल, बंद की गई इंटरनेट सेवा।THE INDIAN OPINION

देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को देखते हुए गोरखपुर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जुमा की नमाज को देखते हुए बड़ी मस्जिद इलाके में यानी सह मारूफ घंटाघर मैं दुकानें बंद कराई जा रही हैं।

शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के आसपास पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। अतरिक्त पुलिस फोर्स लगाने के साथ ही हर थाने की क्यूआरटी को भी सक्रिय कर दिया गया है। एसपीसिटी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से चौकस है, पुलिस मित्र का सहयोग भी लिया जा रहा है, जनता से भी अपील है कि शांति बनाए रखें। जुमा की नमाज दोपहर डेढ़ बजे खत्म हुई।

इसी के बाद नखास चौराहा पर जमकर नारेबाजी हुई धीरे-धीरे कुछ पत्थरबाजी में शुरू हो गई परिणाम स्वरूप मामला बढ़ गया पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ गया हैं।
इस मुद्दे पर गोरखपुर के पुलिस कप्तान ने भी गोरखपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बृहस्पतिवार रात से कुछ मोबाइल फोन कंपनियों की इंटरनेट सेवा प्रभावित रही। इसके चलते चर्चा रही कि प्रशासन ने इंटरनेट सेवा रोक दी है। हालांकि अधिकारियों ने इससे इनकार किया। शुक्रवार सुबह से वोडाफोन में इंटरनेट सेवाएं काम नहीं कर रही थीं।

रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर।