पुलिस विभाग के प्रेस नोट के अनुसार
कोतवाली-रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी पुलिस ने एक फर्जी पुलिस आरक्षी को विक्रेताओं से पालीथीन की चेंकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते हुए किया गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी आई डी कार्ड व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद।
आज दिनांक 10.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट आलोक मणि त्रिपाठी के निर्देशन में व.उ.नि. सुनील कुमार सिंह मय हमराह द्वारा भिटरिया चौराहा पर बैंक चेंकिग तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति इमरान पुत्र रहमत अली निवासी-निकट पुरानी पुलिस चौकी, लखपेड़ा बाग थाना कोतवाली नगर, जनपद- बाराबंकी जो फर्जी पुलिस आरक्षी की वर्दी में दुकानों व ठेलों पर पालीथीन की चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहा था, को समय 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 03 अदद कूटरचित पुलिस आरक्षी परिचय पत्र , आधार कार्ड, डेबिट कार्ड एवं पुलिस नोटिस बुक व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। अभियुक्त इमरान उपरोक्त का कृत्य कूटरचित पुलिस आरक्षी परिचय पत्र तैयार कर पुलिस वर्दी में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दुकानों पर पालीथीन की चेकिंग करते पाया गया। जो भारतीय दण्ड विधान की धारा 419/420/467/468/471/171 अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने के कारण हिरासत पुलिस में लेकर मु.अ.सं. 553/19 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
इमरान पुत्र रहमत अली निवासी-निकट पुरानी पुलिस चौकी, लखपेड़ा बाग थाना कोतवाली नगर, जनपद- बाराबंकी
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 10.12.2019 को समय 13.00 बजे भिटरिया चौराहा थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
1. 03 अदद कूटरचित पुलिस आरक्षी परिचय पत्र
2. 01 अदद आधार कार्ड
3. 01 अदद डेबिट कार्ड
4. पुलिस नोटिस बुक
5. 01 अदद मोबाइल फोन ।
*पुलिस टीम-*
1. प्र.नि. आलोक मणि त्रिपाठी थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
2. व. उ.नि. श्री सुनील कुमार सिंह थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी
3. का. राजन यादव थाना- रा.स.घाट, बाराबंकी