पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा दीपावली के मौके पर प्रदूषण रोकने का लिया जाए संकल्प,राजीव गुप्ता बब्बी के आतिशबाजी बाजार का किया उद्घाटन THE INDIAN OPINION

जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर में राजकीय इंटर कालेज के मैदान में लगने वाली आतशबाजी की मार्केट का उदघाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया।
व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी के द्वारा आयोजित होने वाली इस पटाखा बाजार में पूरे जनपद के अताशबज जो अपनी छोटी छोटी दुकानों को लाकर लगाते हैं उसमे सब देशी पटाखों के तरह तरह के आईटम होते हैं। श्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने कहा कि पटाखों को बड़ी सावधानी से दगाए और ऐसे पटाखे फोड़े जिसमे प्रदूषण कम हो। इसके उपरान्त श्री गोप जी ने सभी दुकानदारों से भेंट कर उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, डॉ कुलदीप सिंह, मोहम्मद सलमान सल्लू,राम नाथ मौर्या,अजय कुमार वर्मा बबलू,हशमत अली गुड्डू,संजय निगम,राजेश चौबे,विवेक मिश्रा,मुकेश गुप्ता, संतोष जायसवाल,पिंकू गुप्ता,इम्तियाज जी, मंशू,अतुल निगम,सुजीत कुमार, लवलू वर्मा,प्रणय बाजपेई, आदि लोग उपस्थित रहे।