होलिका दहन के मौके पर बाराबंकी के रामनगर इलाके में होलिका की आग में कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो जलाते हुए उनका विरोध किया गया था l अखिलेश और मायावती की फोटो होलिका में जलाने वाले भाजपा के नेता रामबाबू द्विवेदी ने यह तर्क के दिया था कि अखिलेश और मायावती की नीतियां अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है इनकी सरकारों में गलत कार्यों को बढ़ावा मिला और इनका गठबंधन गलत प्रवृत्तियों पर आधारित है इसलिए होलिका में फोटो जलाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया जा रहा है l
इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इसे भाजपाइयों की सामंती विचारधारा और दलितों और पिछड़ों के प्रति दुर्भावना से जुड़ा मामला बताया थाl
जिसके बाद बाराबंकी में बसपा और सपा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने एमएलसी राजेश यादव और बसपा कोऑर्डिनेटर सुरेश गौतम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है .
Report Aditya Yadav