प्रयागराज में एसटीएफ ने फ्रॉड औऱ धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर को किया गिरफ़्तार,
तीनों के पास से 3 लाख 53 हज़ार रूपए नगद व 29 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, स्कैनर सहित बड़े पैमाने पर जाली दस्तावेज भी बरामद किया।
गिरफ़्तार अभियुक्त लम्बे समय से ए टी एम की क्लोनिंग कर फ्रॉड कर लोगों को पहुंचा रहे थे आर्थिक छति, शिवकुटी थाना क्षेत्र के महर्षि पतंजलि स्कूल के पास से तीन को गिरफ्तार किया।
स्कूल के पास लगे एटीएम के उपभोक्ताओं को निशाना बनाने के लिए खड़े थे तभी हुई गिरफ्तारी, गिरफ़्तार तीनों अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ के रहने वालें हैं।
रिपोर्ट – काशिफ प्रयागराज