DM बाराबंकी डॉ.आदर्श सिंह ने किया ,भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप शिविर का उद्घाटन

भाकियू “टिकैत” द्वारा आज जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व और प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल की उपस्थित में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प की शुरुवात डी एम डॉ आदर्श सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है,समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में प्रभारी रक्तकोष डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में आयोजित रक्तदान कैम्प का शुभारम्भ जनपद के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजहित में भाकियू की यह मुहिम काबिले तारीफ है। इसके लिए जनपद का किसान बधाई का पात्र है।समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान कैम्प में कुल 31 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 26 किसान रक्तदान कर महादानी बने।
रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से उमेश कुमार, अमृत लाल, ऋषि तिवारी, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, मनोज कुमार, कमला प्रसाद, लालजी, अभय कुमार, सतीश कुमार, मो सलामू, कमलेश चन्द, रविन्द्र कुमार सिंह, केशरी नन्दन, अशरफ सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर हौसिला प्रसाद, लायकराम यादव, अनुपम वर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा “रिन्कू”चौ0 प्रेम चन्द, राम सेवक रावत, नौमिलाल, डॉ राम सजीवन, प्रमोद कुमार, संजय रस्तोगी, ओम प्रकाश, दीपू, रईश अहमद, शिव नरायन सिंह, आदि उपस्थित रहे।