प्रयागराज : द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति के द्वारा निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व न्यायधीश अरुण टंडन और विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिदेशक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
इस नेत्र शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों को जांच इलाज,आपरेशन,लेंस और दवा की जानकारी दी गयी। शिविर के माध्यम से आपरेशन के बाद मरीजो को ध्यान देने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
नेत्र शिविर में डॉक्टर एस पी सिंह और अन्य नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 428 महिला और 527 पुरुषों की आंखों की जांच और इलाज किया गया। आंखों की जांच के दौरान चिकित्सको द्वारा कुल 102 लोगो को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक परवेज़ रिजवी के द्वारा आपरेशन वाले मरीजो को बताया गया कि 1 दिसम्बर और 3 दिसम्बर को मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में आपरेशन किया जाएगा।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा, प्रयागराज