बड़ा फैसला,अब इमरजेंसी सेवाओं पुलिस प्रशासन मदद के लिए 100 नहीं 112 नंबर करना होगा डायल, याद कर लें खतरे के समय, 112 नंबर!The Indian opinion

दुनिया के कई विकसित देशों की तरह भारत में भी आपातकालीन मदद के लिए 100 नंबर नहीं 112 नंबर डायल करना होगा भारत सरकार ने इसके लिए पूरे देश में 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के रूप में प्रचारित और स्थापित करने का फैसला लिया है l कई राज्यों ने धीरे-धीरे यह नंबर अपने यहां लागू कर दिया है और अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के रूप में स्थापित करने का फैसला कर दिया हैl

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने आज इस आशय का आदेश पत्र जारी कर दिया है l सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने जनपद में 100 नंबर को आपातकालीन सेवाओं के नंबर के रूप में प्रचारित किया जाएl उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था 26 अक्टूबर से लागू हो जाएगी और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैl 112 नंबर डायल करने पर आम जनता को तुरंत आकस्मिक पुलिस सेवा के साथ-साथ जरूरत के हिसाब से फायर सर्विस की सेवा एंबुलेंस की सेवा और एनडीआरएफ एसडीआरएफ जैसी दूसरी जीवन रक्षक एजेंसियों की सेवाएं मिल सकेंगी l

अगले कुछ समय तक 100 नंबर को भी निष्क्रिय नहीं किया जाएगा जब तक प्रदेश की जनता 112 की सेवा से पूरी तरह परिचित नहीं हो जाएगी तब तक 100 नंबर मिलाने पर भी सेवाएं मिलती रहेंगीl तो आप भी याद कर लीजिए आदत डाल दीजिए और अपने सभी परिचितों को नए आपातकालीन सेवा नंबर यानी 112 नंबर के बारे में जानकारी दीजिएl

द इंडियन ओपिनियन के लिए
मोहम्मद शकील की रिपोर्ट