बाराबंकी से राम सागर रावत पर फिर समाजवादी पार्टी ने जताया भरोसा, हुये सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी ..सपा के एक बड़े गुट में फैली निराशा.. “द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट


समाजवादी पार्टी के अनुसार बाराबंकी की लोकसभा सीट के लिए सपा बसपा प्रत्याशी के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामसागर रावत ही मैदान में विरोधियों का सामना करेंगेl

गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को दोबारा टिकट दिया गया है, कैराना लोकसभा क्षेत्र से सांसद तबस्सुम हसन दोबारा टिकट दिया गया है,संभल से सफीपुर रहमान वर्क को सपा का टिकट मिलाl

बाराबंकी में पिछली बार वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह गोप के खेमे की नेता पूर्व विधायक राज रानी रावत को टिकट मिला था, लेकिन इस बार जिले में दूसरे गुट के वरिष्ठ नेता रामसागर रावत को टिकट दिया गया है जो कि पहले भी समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं और सपा के वरिष्ठतम नेताओं में से माने जाते हैंl