सपा-बसपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन के बाद पूनम सिन्हा ने सपा दफ्तर से एक विशाल रोड शो भी निकाला. इस रोड शो में पूनम सिन्हा के पति और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और सपा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहे. बसपा की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव के दामाद परेश मिश्रा भी शामिल हुए. बता दें शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
पूनम सिन्हा का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम से है.
पूनम सिन्हा ने रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया. उनके रोड शो में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं समेत विशाल जन समूह शामिल हुआ. इस दौरान पूनम, शत्रुघ्न और डिंपल लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भी नजर आए.
कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम भी आज ही नामांकन किये हैं. हालांकि कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी प्रत्याशी के रोड शो की जगह पत्नी के रोड शो में शामिल हुए
पूनम सिन्हा ने पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उनका कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा उनके लिए प्रचार तो नहीं करेंगे, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और उनके दोनों बेटे लव व कुश उनके साथ प्रचार में सहयोग देंगे.
.