बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था ने ले ली बाराबंकी पुलिस कि सब इंस्पेक्टर अनीता तिवारी की जान ,

बाराबंकी पुलिस की होनहार सब इंस्पेक्टर अनीता तिवारी अपनी आल्टो कार में थी लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर सफेदाबाद के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेंडर लादे में डीसीएम ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी lटक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम मारुति अल्टो के ऊपर चढ़ गई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अनीता तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई l

स्थानीय लोगों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें उनकी गाड़ी से निकाला और एक विक्रम ऑटो में उन्हें लिटा कर नजदीक स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया l लेकिन अधिक खून बह जाने और समय पर उचित इलाज ना मिल पाने की वजह से अनीता तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई l


इस घटना की सूचना मिलने से पूरे बाराबंकी के पुलिस परिवार और समाज में भी शोक की लहर दौड़ गई है ,वही उत्तर प्रदेश की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ,जहां ट्रैफिक सिस्टम की लापरवाही से न सिर्फ आम जनता बल्कि पुलिस के लोग भी उसका शिकार हो रहे हैं लखनऊ से बाराबंकी के बीच फैजाबाद हाईवे पर अवैध पार्किंग अतिक्रमण और अनियमित ट्रैफिक की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैl