अभिनेत्री महिमा चौधरी ने इटावा में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार किया ।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ इटावा के अलग-अलग इलाकों में रोड शो किया और लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की
महिमा चौधरी के रोड शो के दौरान इटावा के अलग-अलग बाजारों में भीषण जाम लगा रहने से लोग परेशान रहे, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा देश पसंद करता है और एक बार फिर लोग केंद्र में मोदी सरकार को मौका देंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया को बहुत करीब से नहीं जानती हैं लेकिन उनके दोस्तों ने बताया कि वह अच्छे आदमी हैं।
इटावा से दा इंडियन ओपिनियन के लिए रवि कुमार की रिपोर्ट