भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने किसानों – नौजवानों को पूरे पांच साल तक बेवकूफ़ बनाया: गोप

जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर में सपा बसपा गठबंधन के बूथ प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने किसानों – नौजवानों को पूरे पांच साल तक बेवकूफ़ बनाया है। खाली झूठे वादे कर के भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम किया है। अब समय आ गया है इनसे पूरा हिसाब चुकता करने का। आने वाली 6 मई को सपा बसपा का कार्यकर्ता बूथ पर ज़िम्मेदारी के साथ अपने राष्ट्रीय नेताओं के आदेश का पालन करते हुए लोकसभा प्रत्याशी रामसागर रावत जी को साइकिल  बटन को दबाने का काम करेगा। सपा बसपा गठबंधन 23 तारीख़ को देश का नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है।

            इस अवसर पर मुख्य रूप से संबोधित करने वालो में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, एम एल सी राजेश यादव राजू, रामनारायण रावत, रामसागर रावत, आयोजक पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक रतन लाल राव, के के रावत, अजय वर्मा बब्लू, हशमत अली गुड्डू, राजेंद्र वर्मा पप्पू, कृष्ण कुमार रावत, ओम प्रभा, मोहम्मद मोहसिन, पवन वर्मा प्रधान, आर पी गौतम, हाजी जाहिद, हरिकरण यादव, राकेश यादव, गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।