हाई कमान पार्टी नेताओं ने नहीं दिया सम्मान प्रतिमा की भी नहीं होती सफाई।
बाराबंकी के पूर्व सांसद और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय राम सेवक यादव की आज पुण्यतिथि मनाई गई।
औपचारिकता पूरी करने के लिए तमाम नेताओं ने उनकी समाधि स्थल और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और उनको याद करके उनके विचारों की चर्चा की ।
इस मौके पर ‘द इंडियन ओपिनियन’ से बातचीत करते हुए सपा नेता और स्वर्गीय रामसेवक यादव जी के पौत्र हिमांशु यादव ने कहा
कि स्वर्गीय रामसेवक यादव जी के नाम पर कोई भी महत्वपूर्ण स्मारक या सरकारी संस्थान नहीं बनाया गया एक पार्क है वह भी बदहाल रहता है अक्सर उसमें गंदगी रहती है छाया चौराहे और धरोहर चौराहे पर स्थित प्रतिमाओं की आम दिनों में सफाई भी नहीं होती ।
समाजवादी पार्टी कई बार सत्ता में आई लेकिन बाराबंकी में स्वर्गीय रामसेवक यादव की स्मृतियां उपेक्षित हैं ।
पिछले वर्षों की तरह आज भी जिले के समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं और विधायकों ने पहुंचकर स्वर्गीय रामसेवक यादव के स्मारक पर माल्यार्पण किया उनके विचारों को याद किया ।पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू, विधायक सुरेश यादव, विधायक गौरव रावत, जिलाध्यक्ष समेत तमाम सपा के नेता कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे।
लेकिन स्वर्गीय रामसेवक यादव के परिवार से जुड़े लोगों को यह दर्द है कि कई बार सांसद और महान समाजवादी नेता होने के बावजूद उनके परिवार को समाजवादी पार्टी में वह स्थान और सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार रहे!
रिपोर्ट -आदित्य कुमार>