मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीति और विचारधारा के बंधनों को तोड़कर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दींl
इसके पहले जब मुलायम सिंह यादव अस्वस्थ हुए थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी सेहत का हाल जानने के लिए और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ उनसे मिलने गए थेl
उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह के आवास पर मौजूद थे और उन्होंने भी गर्मजोशी से योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया थाl
उस समय शिवपाल यादव भी मौजूद थे और आज जो मुलाकात हुई है उसमें भी शिवपाल यादव मौजूद थे, बड़ी बात यह रही कि अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह से मिलने जब पहुंचे तो अखिलेश यादव वहां नहीं पहुंचे जबकि पिछली मुलाकात में अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह के आवास पर पहले से मौजूद थेl
कहा जा रहा है कि अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ज्यादा दिखने में अपना फायदा कम, नुकसान ज्यादा देखते हैं इसीलिए अखिलेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्यादा मित्रवत होने से बचते हैं क्योंकि योगी और अखिलेश जिन राजनीतिक विचारधाराओं के प्रतिनिधि हैं उसमें निकटता से मतदाताओं के भ्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा हैl
जहां तक मुलायम सिंह यादव का सवाल है ,मुलायम सिंह यादव अब समाजवादी पार्टी के नेता नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं योगी और मुलायम के मधुर होते संबंधों के राजनीतिक मायने भी हैंl
रिपोर्ट- आदित्य कुमार