अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने यूं किया स्वागत।
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान और दूरदर्शी राजनेता बताया , जिनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए।
जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे जहां यूएई के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक व्यक्त किया।
बता दें कि नाहयान का लंबी बीमारी के बाद बीते 13 मई को निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे. पीएम मोदी ने नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान और दूरदर्शी राजनेता बताया था, जिनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए।
पीएम मोदी के आबू धाबी एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वयं यूएई के राष्ट्रपति और प्रिंस क्रॉउन उनका स्वागत करने के लिए वहां पर मौजूद थे मुस्लिम राष्ट्र के रॉयल गार्ड ने पीएम मोदी को ऐतिहासिक सलामी भी एयरपोर्ट पर दी।
पीएम मोदी ने जर्मनी से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होने से पहले स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
द इंडियन ओपिनियन, नई दिल्ली इंटरनेशनल डेस्क